International Nurses Day: देशभर की नर्सों को Modi Govt. दे रही एक खास पहचान | वनइंडिया हिंदी

2020-05-12 2

Nurses are playing an important role in this era of corona epidemic. She is helping to treat patients without caring for their lives. Away from their homes, away from family, they are doing their duties with full loyalty and honesty. Tuesday is International Nurses Day. It is necessary to remember his service on this day, because it is not possible to fight this battle without nursing staff. The government has also taken an important initiative for nurses working in different places across the country.

कोरोना महामारी के इस दौर में नर्स बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं। वो अपनी जान की परवाह किए बगैर मरीजों का इलाज करने में मदद कर रही हैं। अपने घरों से दूर, परिवार से दूर रहकर अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रही हैं। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस है। इस दिन इनकी सेवा को याद करना जरूरी है, क्योंकि बिना नर्सिंग स्टाफ के इस लड़ाई को लड़ना मुमकिन नहीं है। सरकार भी देश भर में अलग-अलग जगहों पर काम करने वाली नर्सों के लिए एक महत्‍पवूर्ण पहल की हैं।

#InternationalNursesDay